जयपुर : जानवरों की हो रही दुर्दशा, बीमारी के चलते कंकाल हो रहे लंगूर के शरीर, वन विभाग बन रहा मूकदर्शक

By: Ankur Thu, 08 Oct 2020 2:07:05

जयपुर : जानवरों की हो रही दुर्दशा, बीमारी के चलते कंकाल हो रहे लंगूर के शरीर, वन विभाग बन रहा मूकदर्शक

आपने लंगूर को देखा होगा जो अपने भाग-दौड़ और उछल-कूद के लिए जाने जाते हैं। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में लंगूर एक ऐसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं कि उनके हाथ-पांव सूखकर फट रहे हैं। उनमें से खून बह रहा है। वो न भाग-दौड़ पा रहे हैं और न ही छलागें लगा पा रहे हैं। जानवरों की हो रही इस दुर्दशा पर वन विभाग सिर्फ मूकदर्शक बना हुआ हैं।

वन विभाग का स्थानीय स्टाफ इतना नाकाम रहा कि इस ओर जानकारी तक हासिल नहीं कर पाया। उधर स्थानीय निवासियों ने नगर निगम को भी सूचना दी, लेकिन मूक वन्यजीवों की देखभाल को कोई नहीं पहुंचा। निवासी आशीष भट्ट ने बताया कि- पांच-सात की हालत तो बेहद नाजुक है और दर्जनों में बीमारी फैल रही है। लोग खाना खिला देते हैं, अन्यथा हालत तिल-तिल मरने जैसी है।

एक्सपर्ट बोले- 6 माह से ज्यादा खुजली में ऐसी हालत|

वेटनरीयन नीरज शुक्ला के मुताबिक यह स्केबीज बीमारी है, जो कि परजीवी होता है। चिचड़ों के जरिए इधर-उधर (पिक्स, माइट) पहुंचता है। कुत्तों आदि में देखने को मिलती है। बंदरों में बेहद दुर्लभ है। इस तरह की स्थिति आते-आते करीब 6 महीने लग जाते हैं। बीमारी में खुजली चलती है। और यह परजीवी एक से दूसरे में फैलता है। इसलिए सभी का इलाज जरूरी है। इलाज खाने के साथ कुछ सप्ताह टेबलेट और लोशन, लिक्विड आदि लगाया जाता है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : साइबर ठगी का मामला, खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए, डाउनलोड कारवाई यह मोबाइल ऐप

# अजमेर : तस्करी के शक में धरा गया युवक, मिला 40 लाख रूपए का सूना, जयपुर से जा रहा था ब्यावर

# अजमेर : नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई, डेढ़ किलाे गांजे के साथ धरा गया तस्कर

# जयपुर : घर से हुई 20 लाख रूपए के सोने की चोरी, परिचित ही निकला चोर, पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा

# सीकर : पहले ही शादीशुदा और एक बेटी का बाप होने के बावजूद रचाई दूसरी शादी, आया दहेज़ का लालच, इस तरह हुआ खुलासा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com